Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कलयुगी पत्नी और बेटो ने मारपीट कर अधेड़ को किया घायल फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गाँव में कलयुगी पत्नी और दो पुत्रों ने मिलकर लाठी डंडो से मारपीट कर अधेड़ को घायल कर दिया। घायल अवस्था मे पीड़ित का भाई उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्व. शुक्खु के 55 वर्षीय पुत्र राम विशाल ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी मुलिया देवी को डाँट डपट दिया। जिसकी शिकायत उसने अपने पुत्र गोर लाल उर्फ रामु व दूसरे पुत्र श्यामू से किया तो दोनों पुत्र और पत्नी तीनों ने मिलकर राम विशाल को लाठी डंडो से मार पीट कर घायल कर दिया। जिसकी जानकारी पीड़ित के भाई शिव लाल और तीसरे पुत्र अनिल कुमार को हुई तो घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही घायल के साथ जिला अस्पतल पहुंचे पीड़ित के भाई और पुत्र ने बताया कि पिता जी ने किसी बात को लेकर माँ को डांट दिया था। उसी को लेकर घर के अंदर दो भाई और माँ ने उनको मारने पीटने लगे तो वह बाहर भाग कर आये तो हम लोग छुड़ाकर उनको इलाज के लिए लेकर आये है।

मामूली विवाद में दो पक्षो के बीच हुआ बवाल, भाकियू नेता समेत आठ पर एफआईआर . फतेहपुर। मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर भाकियू नेता समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष के सोनू सिंह गौतम भाकियू (अराजनैतिक) के अध्यक्ष हैं। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले भोले सिंह, रजोल सिंह, कपूर सिंह, अस्मित मंगलवार को दरवाजे आए। गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर भतीजे शैलेष को पीटा। जान से मारने की धमकी दी। वे लोग अक्सर नशे में झगड़ा करते हैं। आरोपियों में भोले आपराधिक प्रवृत्ति का है।उधर, दूसरे पक्ष की अनुज सिंह की पत्नी खुशबू उर्फ आस्तिका सिंह ने आरोप लगाया कि चचेरे भाई भोले सिंह से पड़ोसी शैलेश सिंह और उसके चाचा पप्पू सिंह किसी बात पर विवाद करने लगे। विवाद हाेने पर दूसरे पक्ष की ओर से शैलेष सिंह के साथ कोप सिंह ने अपने पुत्रों पप्पू सिंह, राजू सिंह, सोनू सिंह के साथ भोले सिंह को पीटा। घर में घुसकर पिता कपूर सिंह, भाई रजोल सिंह और उसे भी पीटा। उसके साथ अभद्रता की गई। पिता व भाई का सिर फोड़ दिया। गृहस्थी का सामान तोड़फोड़ की। उसके दो माह के बच्चे को भी चोट आई। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

डम्पर की टक्कर से कार सवार ठेकेदार की मौत . फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव के पास अंधे मोड़ पर डंपर की टक्कर से कार सवार ठेकेदार की मौत हो गई। हादसे से परिजनों का हाल बेहाल हो गया। मृतक विहिप के प्रांतीय संयाेजक वीरेंद्र पांडेय के रिश्ते में भतीजे थे।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहनीपुर निवासी सचिन पांडेय उर्फ सुनील पांडेय ठेकेदारी करते थे। परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के रियाज कालोनी में रहते थे। वह व्यवसाय के काम से लखनऊ गए थे। लखनऊ से मंगलवार रात घर लौट रहे थे। बेरागढ़ीवा गांव के सामने से अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। कार खंती में पलट गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार में फंसे सचिन को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे पत्नी बीना और दो बेटे सक्षम और आदर्श को छोड़ गए हैं।

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल . फतेहपुर। सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। दो लोग दूसरे हादसों में घायल हुए। कौशांबी जिला सैनी थाना क्षेत्र के जोरावरपुर रामभवन पाल (50) बाइक से सब्जी लेने आया था। कौशांबी और जिले की सीमा पर खागा कोतवाली अंतर्गत कैच मोड़ पर पहुंचा था। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के दामाद गोविंद उर्फ पिंटू पाल ने बताया कि घर से खागा कोतवाली की सीमा नजदीक है। इसी वजह से यहां सब्जी लेने आए थे। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गांव निवासी जय सिंह गांव में डॉक्टर के पास से दवा लेकर घर जा रहा था। बाइक सवार की टक्कर से घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के ही अलादादपुर गुफरान बाइक से एआरटीओ कार्यालय जा रहा था। एआरटीओ कार्यालय के पास कार की टक्कर से घायल हो गया।

अगला टायर फटने से पलटे डंपर में लगी आग . जहानाबाद। टायर फटने से गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद डंपर धू धू कर जलने लगा। पुलिस कर्मियों की मशक्कत से फंसे चालक को बाहर निकाला। दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। झांसी से डंपर चालक शिवकरण गिट्टी लेकर फैजाबाद जा रहा था। थाना क्षेत्र के कस्बा सीमा स्थित महाविद्यालय के सामने डंपर का अगला टायर फट गया। डंपर अनियंत्रित होने से खंती में जा गिरा। कुछ ही पलों में डंपर में आग लग गई। हादसे की राहगीरों ने 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पीआरवी कर्मियों ने दमकल को सूचना देकर डंपर के केबिन में फंसे चालक को निकाला। करीब आधे घंटे बाद बिंदकी फायर स्टेशन से दमकल पहुंची। आग पर काबू पाया गया। इस दौरान डंपर का केबिन पूरी तरह से जल चुका था। चालक ने बताया कि केबिन में 26 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। थानाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे ने बताया कि खंती में गिरने के बाद डंपर की वायरिंग स्पार्किंग से आग लगी है। चालक को मामूली चोट आई है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद उसकी डाक्टर ने छुट्टी कर दी गई है।

युपी फतेहपुर धाता विकास खण्ड के अढौली में विद्युत ट्रान्सफार्मर करीब तीन सप्ताह से जला होने पर गांव अंधेरे में डूबा है जिससे स्वास्थ्य विभाग का सब सेन्टर ,आयुर्वेद अस्पताल सहित पेयजलापूर्ति बाधित है अढौली गांव में सड़क के किनारे लगा 63 के बी का ट्रान्सफार्मर करीब 20 दिनों से जला होने से गांव के लोगों का पीने के पानी का समरसेबुल नहीं चलने से पीने के पानी का संकट लोगों के सामने खड़ा है लोग दूर दूर हैंडपंप से पानी भरने के लिए जा रहे हैं गांव में बिजली न जाने से अंधेरे में रहने को मजबूर है मोबाइल चार्जिंग तक नहीं हो पा रही है गांव में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में बिजली न होने से महिलाओं की डिलेबरी आदि में परेशानी हो रही है गांव के प्रधान गुलशन सोनकर, रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,कृष्णबहादुर सिंह ,राम मिलन , रमेश सिंह,पंकज सिंह,भानुप्रताप सिंह आदि लोगों ने बताया बिजली न आने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है अवर अभियंता चन्द्रमा प्रसाद ने बताया इसके पहले बदला जा चुका था लेकिन पुनः जल गया है स्टीमेट बना कर भेजा गया है विभाग से जब ही मिल जाएगा जल्द ही बदल जाएगा।

फतेहपुर। युवा विकास समिति ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को सुधारने की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कि जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज मे दवा का न होना, डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने की सिफारिश करना, जिला अस्पताल मे दलालों का हावी होना। इन्ही समस्याओ के कारण पीड़ितों का इलाज नहीं हो रहा है।