*मनरेगा के तहत चकरोड़ निर्माण रात के अंधेरे में जेसीबी से कराया जा रहा कार्य* धाता के विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले चांदपुर औढेरा ग्राम में चकरोड़ का कार्य रात में जेसीबी से करवाया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा फतेहपुर मोबाइल वाणी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार औढेरा नहर पुल व रक्षपालपुर धाता रोड़ के बीच में प्रधान प्रतिनिधि चन्दन सिंह के द्वारा जेसीबी से रात के अंधेरे में सरकारी नाली तोड़कर चकरोड़ बनायी जा रही है जबकि यह कार्य मनरेगा द्वारा स्वीकृत है जो कि शिवदत्त के खेत से दुलारे के खेत तक है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मजदूरों का हक मारकर जेसीबी से कार्य करवा कर अपनी जेब भरने में लगा है इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है जांच करवाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, वही इस सम्बन्ध में धाता खण्ड विकाश अधिकारी अजय तिवारी ने बताया कि अगर ऐसा है तो जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
अंकुर राज ने आई. ई. एस में 61 वीं रैंक पाकर अपने क्षेत्र व जिले का नाम किया रोशन धाता – धाता क्षेत्र के देवरार निवासी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक धीरेन्द्र सिंह के पुत्र अंकुर राज सिंह ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईo ईo एस) के चयन पर क्षेत्र के लोगों का उनके घर बधाई देने का ताता लगा हुआ है अंकुर राज सिंह के पिता धीरेन्द्र सिंह थल सेना में नौकरी करने के बाद प्राथमिक विद्यालय अन्दावा कड़ा कौशाम्बी में अध्यापक है अंकुर राज सिंह आर्मी स्कूल प्रयागराज से हाई स्कूल व इण्टर उत्तीर्ण कर नोएडा के गलगोटिया इंजीनियरिंग कालेज से बीo टेक की डिग्री प्राप्त कर सन् 2017 में दिल्ली में रहकर तैयारी करते हुए सन् 2022 में लखनऊ मेट्रो में जूनियर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन कर लिया बीते दिन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईo ईo एस) रिजल्ट आया जिसमे अंकुर राज सिंह ने 61 वी रैंक पाकर अपने क्षेत्र व जिले फतेहपुर का नाम रोशन किया उनकी माता रेनू सिंह गृहणी है एक बहन रुचि सिंह पढ़ाई कर चुकी है उनकी गांव के अलावा इनका मकान प्रयागराज के प्रीतम नगर में भी बना हुआ है जब अंकुर राज सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया और कहा की मेरी शादी 24 नवम्बर को है तो मेरे इस सफलता में मेरी पत्नी का भाग्य भी जुड़ा हुआ है और तैयारी करने वाले छात्रों को नसीहत दिया की मेहनत करके तैयारी करे किसी के बहकावे या भ्रम में न रहे मेहनत करके पढ़ाई करेगें तभी सफलता मिलेगी |
लोकतंत्र रक्षक का निधन,अंतेष्ठि पर गारद पुलिस टीम ने दी सलामी। धाता थाना क्षेत्र के बेलाईं गांव निवासी लोक तंत्र रक्षक बनवारी लाल सिंह का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। जिनकी अंत्येष्टि आज उनके पैतृक गांव में कर दी गई। अंत्येष्टि के समय फतेहपुर से पहुंची गारद पुलिस ने सलामी दी मौके पर धाता थानाध्यक्ष वृंदावन राय व पुलिस बल तथा खागा नायब तहसील पीयूष कुमार सिंह मौजूद रहे। धाता थाना क्षेत्र के बेलाईं गांव निवासी लोक तंत्र रक्षक बनवारी लाल सिंह (80) पुत्र अमृतलाल सिंह को लगभग 15 दिन पूर्व दिल का दौरा पड़ा था इसके बाद उन्हें इलाज हेतु प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था सुधार होने पर उन्हें घर लाया गया लेकिन अचानक बीती रात उनका देहावसान हो गया। बताते चलें कि स्वर्गीय बनवारी लाल सिंह कांग्रेस शासन काल में आपातकाल ( इमरजेंसी) में जेल गए थे। बाद में इन्हें लोक तंत्र रक्षक का दर्जा दिया गया था। देहवासन की सूचना प्रशासन को दी गई इसके बाद खागा से नायब तहसीलदार पीयूष कुमार सिंह, फतेहपुर से गारद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सलामी दी साथ ही धाता थानाध्यक्ष वृंदावन राय, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस बल मौजूद रहा।
धाता थाना क्षेत्र के देवरी गांव में दयाराम रैदास के घर में गुरुवार रात को बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद आग की ऊंची ऊंची लपटें उठता देख घर के लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग बिजली की सार्ट से लगने का बताया जा रहा है तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया घर में रखा पूरा सामान जल कर राख हो गया मोटरसाइकिल भी जल गयी कच्चा घर होने से आग बुझाने पर घर की छत भी गिर गयी करीब 2 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंच गयी है