फतेहपुर बिन्दकी, । पीडब्ल्यूडी के नाला निर्माण से बड़ी आबादी संग सड़क किनारें संचालित दुकानों का रोजगार ठिठक गया है। इस पर धुलाई सेंटर संचालकों द्वारा हजारों लीटर पानी बहाकर घाव गहरा दे रहे थे। नगर पालिका ने धुलाई सेंटर बंद करा दिया। नगर के ललौली रोड स्थित मैनी कुआं के करीब तय सीमा व निर्धारित स्थान तक पीडब्ल्यूडी ने सड़क के एक ओर नाला निर्माण करा दिया और दूसरी तरफ भी शुरू करा दिया हैं। एक तरफ नाला निर्माण हो जाने से पालिका का नाला बंद हो गया। जिससे करीब दस दिनों से मोहल्ले के पांच सौ से अधिक लोग व सड़कों पर संचालित हो रही दुकानो के दुकानदार परेशान हो रहे हैं। इसी रोड में संचालित धुलाई सेंटर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहाकर जख्मों को गहरा कर रहे थे। नतीजन नाला का गंदा पानी प्लाटों में घुटनों तक भर गया है, मकानों में शीलन का खतरा भी बढ़ने लगा है। वहीं मोहल्लेवासी मांग रख रहे है कि बंद नाला खोला जाएं या फिर नवनिर्माण हुए पीडब्ल्यूडी के नाला से जोड़ा जाएं। नगर पालिका प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला ने बताया कि धुलाई सेंटर मनमाने तरीके से पानी बहा रहे थें, जिससे अत्यधिक जलभराव हो रहा था। जिस पर रोक लगाई गई है, पीडब्ल्यूडी का नाला एक तरफ का निर्माण हो चुका है, पूरी तरह बन जाने के बाद नाला को जोड़ा जाएगा।