फतेहपुर, । खाकी के खेल में सब फेल हैं, वह अपराधियों के साथ गरीब मजलूम परिवारों पर भी कहर बरपाने में माहिर हैं। कल्यानपुर पुलिस का ऐसा ही एक मामला मंगलवार डीएम सी इंदुमती के पास पहुंचा। मौहार के एक पछहियां लोहरा के परिवार का आरोप है कि पुलिस एक कंपनी के डायरेक्टर के पक्ष में जमीन बैनामा कराने की दबाव बना रही है। इनकार पर पुलिस ने भू-स्वामी का शांतिभंग में चालान कर दिया। उधर पत्नी व बहन को थाने बुला कर धमकाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। मौहार निवासी वीरेन्द्र ने डीएम को बताया कि पिता फूल पछहियां लोहार के नाम तीन बीघा 15 विस्वा जमीन है। एक कंपनी के डायरेक्टर उस पर फैक्ट्री लगवाना चाहते हैं। फैक्ट्री के प्रस्तावित नक्शे में जमीन आने पर वह जमीन बिक्री करने का दबाव बना रहे हैं लेकिन वह बेचना नहीं करना चाहते हैं। एक दरोगा संग दो सिपाही बुजुर्ग पिता को थाने ले जाकर दबाव बनाया और फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी देते हुए उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस पत्नी व बहन को थाने में कंपनी के डायरेक्टर की मौजूदगी में बुला कर धमकाते हुए पूरे परिवार को मरवाने की धमकी दी। डीएम ने मामले की जांचने का भरोसा दिया है। सीओ बिंदकी सुशील दुबे ने बताया कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।