ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार पांच लोग घायल फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज के समीप एनएच-2 में गुरूवार की सुबह ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी गजराज का पुत्र जयकरन नौकरी की तलाश में सूरत गया था। बताते हैं कि वहां छत से गिरकर घायल हो गया था। जिस पर उसे लेने के लिए भाई अरविंद कुमार, अतुल, शिव मोहन, शिवकरन व कैथल बोलेरो से सूरत गए थे। उसे लेकर वापस आ रहे थे। जैसे ही बोलेरो गोपालगंज के समीप एनएच-2 पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे पांचो घायल हो गए। उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां जयकरन व अरविंद कुमार की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं अन्य तीन घायलों को सीएचसी में इलाज के बाद घर वापस भेज दिया।