ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के समीप बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई वहीं साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के थाना डीह गांव पूरे कृपालपुर निवासी राम औतार का पुत्र नीलकमल उर्फ निलनेश पिछले पांच वर्षों से अपने परिवार सहित शहर क्षेत्र के पक्का तालाब में किराए का मकान लेकर रहता था और पास में ही इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। वह अपने साथी गोविंद निवासी काजी पट्टी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के साथ बांदा जनपद गया था। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग चुरियानी गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नीलकमल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।