पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल, कानपुर रेफर फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर के समीप एनएच-2 में गुरूवार की सुबह ट्रक की टक्कर से घायल हुए 55 वर्षीय अधेड़ को काफी देर हाईवे किनारे पड़े होने के बावजूद एंबुलेंस न पहुंचने पर कुछ लोगों ने उसकी जेब से बीस हजार रूपए और मोबाइल निकाल लिया। इसी बीच एक व्यक्ति बाइक लेकर जाने लगा तभी मौके पर पहुंची पुलिस को देख बाइक को छोड़कर भाग निकला। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा के मुहल्ला चैक बाजार निवासी स्व. राम सिंह का पुत्र वीरेंद्र सिंह आज सुबह बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह आधारपुर के पास एनएच-2 पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह हाईवे किनारे घायल अवस्था में तड़प रहा था। स्वयं उसने 108 को सूचना दी। काफी देर बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नही पहुंची तभी एक राहगीर आया और मदद करने के बजाए जेब में रखा बीस हजार रूपये निकाल ले गया। कुछ देर बाद फिर एक राहगीर आया और मोबाइल लेकर चला गया। तभी एक व्यक्ति बाइक लेकर जाने लगा इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई जिसे देखकर वह मौके पर ही बाइक छोड़कर निकल गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।