सड़क हादसों में दो घायल फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के सवना खेड़ा गांव निवासी खलील का 30 वर्षीय पुत्र बशीर अहमद आज सुबह बाइक से इसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर जा रहा था। जब वह झाड़ीरामपुर मोड़ पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी राम मनोहर का 25 वर्षीय पुत्र मनोज बाइक से किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह मुत्तौर के समीप पहुंचा तभी उसकी भिड़त हो गई जिससे वह घायल हो गया। एबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बशीर की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।