फतेहपुर। शिक्षा ऐसा धन हैं, जिसे अपना कर कोई भी घर, परिवार, समाज और देश के लिए कुछ कर सकता है। समाज के बच्चे पढ़े और आगे बढ़ते हुए अपने मां-बाप के साथ समाज का नाम रोशन करें। सोमवार को यह बातें बिजली पासी जयन्ती पर बच्चों को सम्मानित करते हुए पूर्व डीआईजी रामतीरथ परमहंस ने कही। पासी कल्याण समिति ने सोमवार को बिजली पासी जयन्ती पर बिजली चौराहा के पास मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन कर समाज के बच्चों को शिक्षित बनने को प्रेरित किया। समिति ने मेधावियों में आयशा सिंह, नम्रता भारती, सुख निधान व शिवानी देवी, जितेन्द्र, सत्य प्रकाश समेत 55 बच्चों को ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान ने सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष बासुदेव पासी, रामदीन, प्रदीप कुमार पासवान,शिव राम, शिवशंकर, जितेन्द्र चौधरी,अतुल, सन्तोष कैथल आदि रहे।