फतेहपुर खखरेरू नगर पंचायत के चचीडा में समर्पण फाउंडेशन की सामाजिक सोच एवं नीतियों से प्रभावित होकर झाँसी से चल कर फतेहपुर में समर्पण फाउंडेशन द्वारा जिला सहकारी बैंक की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानों को जागरूक करने मे प्रतिभाग किये इन्होंने समर्पण फाउंडेशन के सभी प्रोग्राम को निशुल्क करने का वचन दिया। जादूगर सहित एक दर्जन लोगों को फाउंडेशन का सक्रिय सदस्य बनाया गया। इस मौके पर लकी सिंह, अजय सिंह, राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे‌।