फतेहपुर, संवाददाता। नए साल का जश्न मनाए जाने की तैयारियों को युवा अंतिम रूप दिए जाने को स्थान की तलाश करने में जुटे हैं। कोई होटलों में कमरे की बुकिंग कराने तो कोई दोस्तों के खाली घरों को तलाश करने में जुटे हुए हैं। वहीं नए साल की तैयारियों में गिफ्टों के होने वाले आदान-प्रदान के लिए दुकानें सजाई जा चुकी हैं। युवा खुले मैदानों में डीजे की धुन पर थिरकते हुए नए साल का स्वागत किए जाने की तैयारियां कर रहे थे। वहीं प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब रात भर जश्न में डूबने के लिए लोग होटलों में कमरों व खाली पड़े दोस्तों के घरों को चुन रहे हैं। जहां पार्टियों का दौर चलाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। नूतन वर्ष में मनाए जाने वाले जश्न को देखते हुए रेस्टोरेंट संचालकों सहित होटल व मैरिज हाल संचालको द्वारा भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इतना ही नहीं जिले में नए साल को लेकर गिफ्ट आइटम, ग्रीटिंग विक्रेताओं सहित फूल के व्यवसाईयों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवालयों में भी जुटेगी भीड़ नए साल का पहला दिन सोमवार होने के चलते शिवालयों में भी खासी भीड़ जुटने को लेकर मंदिरों में इसके विशेष इंतजाम शुरू किए जा चुके हैं। बताते हैं कि नए साल के पहले दिन यहां आने वालों की भीड़ आम दिनों की अपेक्षा बढ़ने के चलते तैयारियां की जाएंगी। वहीं अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने के अनुमान के चलते तैयारियां की जा रही हैं।