फतेहपुर/खागा, । परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के हेड एवं जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नत होने की अर्हता रखने वाले शिक्षकों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है लेकिन शिक्षक अब तक इस सूची के दर्शन नहीं कर सके हैं। कुछ जिलों में पदोन्नति के सम्बन्ध में काउंसिलिंग भी करा ली गई है लेकिन जिले में अब तक इस बारे में कोई पहल नहीं हुई है। इस स्थिति में शिक्षक पूछ रहे हैं कि दस माह से चल रही प्रमोशन प्रक्रिया की सुई आखिर अब कहां अटक गई है। बीते कई माह से जारी प्रमोशन प्रक्रिया को लेकर पहले अनेक आदेश जारी किए जा चुके हैं लेकिन अधिकतर पर पूरी तरह अमल नहीं हुआ। जिले में पदोन्नति के लिए अर्ह शिक्षकों की सूची जनपदीय समिति की बैठक कर तैयार कर ली गई है और विभाग के मुताबिक इसे पोर्टल पर अपलोड भी किया जा चुका है। मजे की बात यह है कि पोर्टल पर इस सूची को शिक्षक अब तक नहीं देख सके हैं। पदोन्नति की सूची कब दिखेगी, काउंसिलिंग कब होगी और स्कूल आवंटन कब किया जाएगा, इसे लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है। 8 दिसंबर को वीसी के जरिए दिए थे निर्देश सचिव ने पत्र जारी करने के अलावा बीते 8 दिसंबर को सभी बीएसए के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए प्रमोशन के सम्बन्ध में कई अहम निर्देश दिए थे। उन्होंने बीएसए को शंकाओं का समाधान करते हुए कहा था कि प्रमोशन की कार्यवाही हर हाल में समय से पूरी कर ली जाए। इसके बावजूद अब तक पदोन्नति की कार्यवाही लंबित है। शिक्षक इसे लेकर तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं। शिक्षकों का साफ तौर परेकहना है कि जब सूची ही अभी तक सामने नहीं है तो आगे कैसे क्या होगा, दुविधा में हैं। अन्य जिलों में काउंसिलिंग तक शुरू हो चुकी है। स्कूलों का आवटंन समय से न हो पाना दिक्कत देगा।