फतेहपुर जाफरगंज। कस्बे में करीब एक महीना पहले एक वनरोज आ गया था। वनरोज को स्थानीय लोगों ने भगाने की कोशिश की जिस पर वनरोज से लोगों पर हमला शुरू कर दिया। वनरोज के हमले में कई महिलाएं घायल हो चुकी हैं। मंगलवार को कस्बे के लोगों ने एकत्र होकर वनरोज को खदेड़ कर सरकार अस्पताल की बाउंड्री के अंदर जाकर बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी। पकड़ने के लिए वनकर्मी इकरार हुसैन मौके पर पहुंचे थे। रस्सी से बांधने का प्रयास किया। जिसपर वनरोज ने हमला बोल दिया जिसमें वनकर्मी का सिर फट गया। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।