मेवली बुजुर्ग के कई किसान हो जाएंगे भुखमरी का शिकार युपी फतेहपुर तेलियानी विकासखंड के मेवली बुजुर्ग गांव से डब्ल्यू एबी नहर से रेना माइनर की सफाई कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया किसानों द्वारा आरोप लगाया गया कि ठेकेदार द्वारा सफाई के दौरान साइड काट दी गईं रात में अचानक नहर में पानी आने से किसानों की सैकड़ों बीघे रबी की फसल जल मग्न हो गई पीड़ित किसान संजय पटेल,ईश्वरदीन पटेल,राजू मिश्रा धरमपाल,प्रेमचंद मिश्रा आदि किसानों ने बताया कि लगभग 100 बीघा गेहूं की फसल पानी में डूब गई है जिससे हम लोग भुखमरी की कगार में आ गए हैं।नहर विभाग में सूचना के बाद भी बंद नहीं कराया गया किसानों ने जब बंद कर दिया तब विभाग द्वारा मजदूर भेजे गए हैं। विभाग किसानों के प्रति लापरवाह है। किसानों द्वारा नहर की पटरी को खेत में मिला लिया गया है जिससे किनारे बहुत पतले हो गए हैं चूहों आदि के द्वारा जो होल बनाए जाते हैं उन्हीं के माध्यम से खांदी हो गई थी किसानों के द्वारा सूचना दी गई थी मजदूर भेजकर बंद करा दिया गया है। अमितपाल जेई डब्ल्यू एबी नहर