जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी मंडलों में भाजपाइयों द्वारा मनाया गया सुशासन दिवस मुख्यालय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेशउपाध्यक्ष रहे उपस्थित फतेहपुर जिला मुख्यालय समेत सभी तेईसों मंडलों में भाजपाइयों द्वारा मनाया गया सुशासन दिवस देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयन्ती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई, आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रदेशउपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई गई, शर्मा द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला गया, उन्होंने सम्बोधन में कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई देश के सर्वमान्य नेता के साथ ही प्रखर वक्ता,लेखक,कवि व ऐसे राजनीतिज्ञों में से एक थे जिन्हें गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश के साथ साथ उत्तर प्रदेश से लोकसभा सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ, वह राष्ट्र भाषा हिन्दी को विशेष महत्त्व देते थे उन्होंने जर्मनी के आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली बार हिंदी में भाषण देकर हिन्दी का गौरव बढ़ाया गया, कार्यक्रम संयोजक व संचालक ओम् मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह अटल जी ही थे जिन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण किया और वहीं देश की आन्तरिक कड़ियों को भी मजबूत किया,, कार्यक्रम में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, निवर्तमान विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, पुष्पराज पटेल,नीरज सिंह, उदय लोधी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, वहीं अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा गाजीपुर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाजीपुर में मरीजों को फल व सेमौर गांव में पात्र ग्रामीणों कम्बल वितरित किए गए, असोथर मंडल का श्रद्धांजलि कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि देश के विकास में मजबूत आधार देने का कार्य श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा दिया गया था जिसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वर्णिम चतुर्भुज योजना व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थी कार्यक्रम में मंडल प्रभारी असलम सिद्दीकी, मंडल संयोजक राममहेश निषाद,नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सेंगर,सौरभ अग्निहोत्री, आशुतोष विश्वकर्मा,शाहिल शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।