कलश यात्रा संग श्रीमद् भागवत कथा शुरू बिंदकी।नगर के बैलाही बाजार मूला देवी पार्क मे श्री बालाजी सेवा न्यास के तत्वाधान मे आयोजित हो रहे संगीतमय श्रीमदभागवत कथा के प्रथम दिवस कथा के पूर्व दिव्य कलश यात्रा निकाली गई।पक्का तालाब हनुमान मंदिर परिसर से होते हुए खजुहा चौराहे से फाटक बाजार,बजाजा गली, घियाही गली,गांधी चौराहे से होते हुए पुनः पक्का तालाब में संपन्न हुई।पीत वस्त्र धारण किये महिलाएं कलश लेकर निकली तो श्रद्धालुओ की कतार लग गई।हरि नाम जयघोष से नगर गूँज उठा।कथा व्यास आचार्य विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने भागवत महात्म्य पर व्या्ख्यान करते हुए कहा श्रीमद भागवत पुराण सभी शास्त्रों का सार है।जब वेदों के संकलन और महाभारत,पुराणों की रचना के बाद भी वेदव्यास जी को शांति न मिली तो उनके गुरु नारद मुनि ने उन्हें श्रीमद भागवत पुराण लिखने को प्रेरित किया। यह श्री वेदव्यासजी की आखिरी रचना है और इस कारण पूर्व के सारे रचनाओं का निचोड़ है।कथा प्रथम दिवस विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। आयोजक समिति के लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,अनूप गुप्ता,राघव ओमर,विमलेश ओमर,रितिक ओमर, अनुपम ओमर,रमेश गुप्ता,प्रशान्त ओमर,अनूप अग्रवाल,रामेश्वर दयालु गुप्ता,अंशुल गुप्ता,आदर्श चौहान सहित तमाम लोग मौजुद रहें।