ओवरलोड बंद हो इसके लिए प्रशासन ने बीते दिनों खूब शिकंजा कसा था, अब अफसर सुस्त पड़ गए हैं और निगरानी कमजोर हो गई है। नतीजा ओवरलोडिंग में फिर से मनमानी दिखने लगी है। ट्रकों में बाडी के ऊपर मौरंग लादकर लाई जा रही है। असोथर क्षेत्र के रमशोलेपुर में संचालित मौरंग की खदान से ही मौरंग की ओवरलोडिग का खेल शुरू हो जाता है। सूत्रों की माने तो हजार या पंद्रह सौ रुपये अधिक देने पर खदानों से ही मौरंग ट्रकों में मनमाने तरीके से भर दी जाती है। क्षमता से अधिक मौरंग लोड किए ट्रक बिना किसी रोक टोक के बड़े ही आराम से निकल जाते हैं।