छह नामजद समेत 18 के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मुकदमा . फतेहपुर। कोर्ट के आदेश पर सुल्तानपुर घोष पुलिस ने मारपीट और लूटपाट का छह नामजद समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी रामबाबू ने गांव के रामजी मौर्या, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चक अबदुल्लापुर निवासी मनोज कुमार, अडारपर निवासी ननकू, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, मनीष कुमार व 12 अन्य के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, बलवा का मुकदमा दर्ज कराया है। रामबाबू ने बताया कि नागपंचमी के मौके पर 20 अगस्त को पुत्री अन्नपूर्णिमा की ससुराल से पुत्र रवी उर्फ राघवेंद्र अपने दोस्त संजय कुमार के साथ बाइक से लौट रहा था। रास्ते में अडारपर के पास गांव का रामजी मौर्या की बाइक में पुत्र की बाइक छू गई थी। कहासुनी होने पर रामजी मौर्या अपने गांव के ही मनोज कुमार अन्य साथियों को बुला लिया। पुत्र और संजय को पीटा। उनके मोबाइल और 27 सौ रुपये लूट लिए। सुल्तानपुर घोष पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उल्टा बेटे और उसके साथी का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।