फतेहपुर थरियांव,। पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार हाईवे किनारे के घरों व दुकानों में चोरी करने वाले तीन अंतर जनपदीय शातिरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से इलेक्ट्रानिक्स सामान व बैटरी आदि बरामद हुईं। बिलंदा गांव मेंचोरी समेत तीन घटनाओं के खुलासा करने का दावा किया गया है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अरुण शर्मा निवासी कानपुर राजकुमार रावत और अनिल लोधी निवासी उन्नाव को थरियांव पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। ये गैंग हाईवे किनारे के घर और मकानों को निशाना बनाता था। शातिरों ने 20 दिसंबर को बिलंदा में एक दुकान काशटर तोड़कर चोरी की बात कबूल की है। खागा ओवरब्रिज के पास दुकान से चोरी और कानपुर में सुलभ कम्पलेक्स में चोरी की बात कबूली है। शातिरों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। गैंग के फरार शातिर शंकर लोधी और अंशू की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। दर्जनों चोरी के खुलासे अटके तीन शातिरों को पकड़ने वाली थरियांव पुलिस के लिए दर्जनों चोरियों का खुलासा अभी चुनौती बना है। हाल में आठ लाख के ट्रांसफार्मर चोरी का मामला हो या सीतापुर में अंबोल मौर्य, खन्नी उर्फ राजेश कुमार और रामचंद्र मौर्य के घर से करीब 21 लाख की चोरी का मामला खाकी के गले की फांस बनाहै। पिछले छह माह में थरियांव क्षेत्र में करीब 20 मामले चोरी, छिनैती के हैं । रामरतन हत्याकांड में थक हार गई पुलिस सेमरा गांव में 15 नवंबर को किसान रामरतन की हत्या में खाकी हारकर शांत हो गई। पुलिस ने 60 से ज्यादा संदिग्धों को थाने लाकर पूछतांछ की। पूरे गांव की सीडीआर के जरिए कुंडली खंगाल ली लेकिन थरियांव पुलिस एक अदद सुराग के लिए तरस गई। सूत्र बताते हैं कि बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने फर्जी खुलासा कर एक को जेल भेजने का तानाबाना बुन लिया था लेकिन एक उच्चाधिकारी की फटकार के बाद बैकफुट पर आना पड़ा था।