फतेहपुर हसवा। पुरानी रंजिश में भाकियू के युवा ब्लाक अध्यक्ष से मारपीट के मामले में पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी तरफ औंग में रास्ते के विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकउ़कर थाने ने आई। देर रात तक किसी पक्ष से तुमदमा नहीं दर्ज कराया गया था। दरअसल सखियाव गांव निवासी रीशू सिंह की गांव के विपक्षियों से पिछले दिनों मारपीट हो गई। मारपीटके दौरान रीशू सिंह को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज जांच में जुटी है। दूसरी तरफ औग थाना क्षेत्र के आशापुर के मजरा औसेरीखेड़ा में शनिवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवउद की जानकारी सेगांव में हड़कंप मच गया। विवाद बढ़ता इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई है।