उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुरजिले के ललौली थाना क्षेत्र में बाजार करने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की हैं। थाना क्षेत्र के अढावल निवासी विनय सिंह 7 दिसंबर को अपनी बाइक से ललौली बाजार करने गया था। बाजार करके वापस जब अपनी मोटर साइकल के पास आया तो उसकी बाइक को अज्ञात लोग चोरी कर ले गए।