थाने के सामने बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस रातभर गश्त की बात कह रही है। थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया तहरीर मिली है। मौके पर पुलिस भेज कर छानबीन की गई है। फतेहपुर जिले में औंग थाने के सामने विधवा वृद्ध तुलसा देवी का मकान है। मकान के बगल में कमरे में 18 बकरियां गुरुवार शाम को बांधकर ताला लगाकर तुलसा देवी कमरे में सोई थी। रात में तुलसा देवी के कमरे की दोनों दरवाजों की कुंडी चोरों ने बाहर से बंद कर दिया।बकरियों के कमरे की कुंडी को तोड़कर 17 बकरियां चोर चोरी कर ले गए। बकरियों की रस्सी (गिरवां) धारदार औजार से काटे गए हैं। पति पुत्ती लाल की मौत के बाद विधवा बकरी पालन कर गुजर बसर कर रही थी। खटपट की आवाज सुनकर तुलसा देवी ने शोर मचाया।शोर सुनकर राहुल पटेल बाहर निकले कुंडी खोलकर तुलसा देवी को बाहर निकाला। एक बकरी चिल्ला रही थी, जिसका गला दबाकर चोरों ने हत्या कर दी है। थाने के सामने बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस रातभर गश्त की बात कह रही है। थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया तहरीर मिली है। मौके पर पुलिस भेज कर छानबीन की गई है।