फतेहपुर चौडगरा, । गांव के युवक के साथ बाइक से कानपुर गए सेल्समैन की वापस लौटते समय शुक्रवार रात कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार दूध डेयरी के पास बाइकों की भिड़ंत में मौत हो गई वहीं साथ में बैठे युवक गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलवा के कांधी मदारीपुर के रहने वाले दिनेश गुप्ता (45) सेल्समैन हैं। दुकानों में फेरी लगा सामान बेचते हैं। शुक्रवार को कानपुर से सामान लेने के लिए बाइक से जाने की तैयारी कर रहे थे। गांव के जगनायक लोधी (30) को भी अपने साथ बाइक में ले लिया। दोनों चले गए, देर शाम वहां से चले मौहार के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार दिनेश गुप्ता साथी सहित रोड पर गिर पड़े। वहीं टक्कर मारने वाले बाइक सवार फरार हो गए। सड़क पर गिरने से घायल हुए सेल्समैन और जगनायक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां दिनेश की मौत हो गई। घायल जगनायक का इलाज का जारी है। चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था जहां एक की मौत हो चुकी है। पिता की मौत से मासूम बेहाल दिनेश गुप्ता सेल्समैन का काम कर परिवार पाल रहा था। पत्नी शीला अपने मासूम बच्चों माही (10) और राज (6) को कभी संभालती है कभी खुद अस्पताल में बेसुध हो जाती है। दोनों मासूम बच्चे शाम को पिता के वापस लौटने की राह देख रहे थे, लेकिन शाम को हादसे की खबर आई। शीला बच्चों को लेकर अस्पताल आ गई थी।