युपी फतेहपुर, । जिला अस्पताल की मोर्चरी के वायरल वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। हालांकि फतेहपुर मोबाइल वाणी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मोर्चरी के बाहर खड़े दो लोग शव को मोर्चरी से निकालने के नाम पर आठ सौ रुपए की वसूली कर रहे हैं जिस पर परिजन उसे पांच सौ रुपए देने की बात करते हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ अशोक कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। होगी कार्रवाई सीएमओ घटना के संबंध में सीएमओ ने कहा कि वीडियो में वसूली की बात दिख रही है और पैसे मांगने की बात हो रही है। इस संबंध में सीएमएस से बात करके संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।