युपी फतेहपुर थरियांव, । गश्ती छोड़ वसूली में मस्त खाकी के चलते क्षेत्र में चोरों की बारात निकल पड़ी है। एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रहीं हैं। गुरुवार नौबस्ता में रेडीमेड कपड़े की दुकान का ताला खोलकर चोरों ने गुल्लक में रखे रुपये सहित कपड़े पार कर फरार हो गए। पुलिस शातिरों की तलाश में अभी जुटी ही थी कि थरियांव कस्बे में बाजार करने आए बुजुर्ग की साइकिल शातिर चुरा ले गए। साइकिल चोर शातिर तो सीसी कैमरे में भी कैद हुआ है। पुलिस दोनों मामलों में शातिरों की तलाश में जुटी है। गड़रियन पुरवा नौबस्ता के रहने वाले नरेंद्र पाल चौराहे पर कपड़े की दुकान खोले हैं। रोज की तरह गुरुवार रात भी दुकान बंद कर घर चले आए थे। सुबह जाकर दुकान खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। गुल्लक खुला पड़ा था उसमें रखे हुए बिक्री के करीब तीस हजार रुपए गायब थे। बताया कि चोरों ने नकली चाभी से ताला खोला होगा क्योकि दुकान में ताला वैसे ही लगा था, बस अंदर का सामान गायब और बिखरा पड़ा था। दूसरी तरफ शुक्र वार शाम कस्बे में बाजार करने आए औरेई के गोला एक कपड़े की दुकान के बाहर साइकिल खड़ी कर खरीददारी करने लगे इसी बीच किसी शातिर ने साइकिल पार दी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है जल्द खुलासा होगा।