अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के आयोजित वैश्य मेधा अलंकरण समारोह को लेकर नगर पंचायत बहुआ टाउन हाल में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहुआ नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा वर्मा सोनी, परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, जिला उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुये परिषद के बहुआ अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता व मेधा अलंकरण को लेकर परिषद द्वारा 24 दिसंबर को देव गार्डेन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बहुआ नगर से काफी संख्या में वैश्य समाज व मेधा प्रतिभाग करेंगे। इसके लिये बैठक कर रणनीति बना ली गई है। बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की मेधा का उत्साहवर्धन बढाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष परिषद द्वारा वैश्य मेधावियों का अलंकरण समारोह आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 24 दिसंबर को शहर स्थित देव गार्डेंन में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। बैठक का संचालन बहुआ टाउन के सभासद एवं परिषद के बहुआ इकाई के महामंत्री अरूण गुप्त ने किया। साथ ही आये हुये अतिथियों का आभार भी प्रकट किया। बैठक में प्रमुख रूप से बहुआ नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कामता सोनी, मधु गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, चुन्नू भइया, वीरेंद्र गुप्ता, छोटे गुप्ता, सचिन गुप्ता, अरविंद गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता सहित तमाम वैश्य बंधु उपस्थित रहे।