फतेहपुर हथगाम। सीएचसी स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से दबाव में है। पीएचसी इटैली व छिवलहा में डाक्टरों की तैनाती न होना भी बड़ी वजह है। वार्ड ब्वाय नहीं है, स्टाफ नर्सों की कमी है। एक ही फार्मासिस्ट के दम पर अस्पताल चलाना मजबूरी है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कई खिताब अपने नाम करने वाली हथगाम सीएचसी स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से जूझ रही है। अधीक्षक अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि वार्ड ब्वाय के रिटायर होने के बाद से आपरेंटिस कर रहे लड़कों से मरहम पट्टी कराई जा रही है। चार फार्मासिस्टों की जगह एक से किसी तरह काम चलाया जा रहा है।