फतेहपुर थरियांव। म्ाुरांव गौशाला गौवंश की रखवाली को तैयार है, फकत माननीय के आने का इंतजार है। अन्ना की धमाचौकड़ी से किसान हलाकान हैं, फसलें चौपट हो रही हैं। एक बार फिर उद्घाटन तारीख बढ़ने से किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अन्ना के आतंक का दर्द झेल रहे क्षेत्र के किसान गौशाला की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे। मेहनत रंग लाई और बहुप्रतीक्षित मुरांव गौशाला बनकर तैयार हो गई। लेकिन क्षेत्रीय विधायक के पास समय का अभाव होने के चलते गौशाला का उद्घाटन दूसरी बार टल गया। रबी की फसलें भी तैयार हो रही हैं। रखवाली के लिए किसान रतजगा कर रहे हैं। निवाले को बचाने के लिए सर्द रातें खुले आसमान तले बिताना मजबूरी बन गई है। हालांकि संचालकों ने किसानों की मदद से 11 गौवंश को गौशाला में आश्रय देकर शुभारंभ कर दिया है। क्षमता करीब डेढ़ सौ गौवंश की है। सीवीओ नवल किशोर सचान ने बताया कि गौवंश के खुराक, पानी, गेट, टीन शेड, खाईं बाउंड्री आदि की पूरी व्यवस्था है। जल्द ही क्षेत्रीय विधायक से उद्घाटन करा गौशाला संचालित करा दी जाएगी।