फतेहपुर। थाना और थानेदारों को अपने हिसाब से चलाने वाले कारखासों पर एसपी का चाबुक चल गया है। लंबे समय से थानों में जमे 31 आरक्षियों का तबादला किया गया है। सदर कोतवाली, थरियांव, सहित करीब सभी थानों के चर्चित सिपाहियों के थाने बदल दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सिपाहियों की काफी शिकायतें कप्तान के पहुंच रही थीं। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी ने गुरूवार को सिपाहियों का तबादला हो गया। छोटे से बड़े अपराधों तक कारखासों का संरक्षण हर थाने में दो तीन कारखास होते हैं। जिनको पूरे थाना क्षेत्र के हर एक गतिविधि की जानकारी होती है। थानेदारों के ये कारखास सिपाही अपराधियों के मददगार बनकर अपराध को बढ़ावा देते हैं। जुआ और सट्टा के अड्डे चलवाने के साथ ही नशा विक्रेताओं से इन कारखासों की सेटिंग रहती है। सभी थानेदार किसी एक, दो सिपाही को अपना कारखास बनाकर रखते हैं। वही सिपाही इलाके में सभी तरह की धन उगाही करता है। पैसों के लालच में थानेदार उनके इशारों पर नाचते हैं। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा है कि नियमित प्रक्रिया के तहत आरक्षियों के तबादले हुए हैं। कारखास जैसा कुछ नहीं है। तबादला पुलिस की नियमित प्रक्रिया है।