फतेहपुर मलवां, । क्षेत्र के आजमाबाद भैंसाही ग्राम पंचायत में खनन माफिया के साथ मिलकर पशुचर व पौधरोपण की सरकारी जमीन की मिट्टी खोदकर बेचने का प्रकरण प्रकाश में आया। दबंगो द्वारा खनन माफिया के साथ मिलकर सरकारी जमीन को कुएं में तब्दील करलाखों का खेल किया है। जिसकी शिकायत सीएम से प्रधान द्वारा की गई है। सदर तहसील के आजमाबाद भैंसाही में सरकारी जमीन से खोदी जाने वाली मिट्टी को आद्योगिक क्षेत्र में बेचकर दबंग लाखों रुपये का खेल कर चुके है। ग्राम प्रधान सुखराज ने बताया की पशु चरवा, पौधरोपण की जमीन पर गांव के ही दो लोगो द्वारा खनन माफिया से सांठगांठ कर कई बीघे में कुएंनुमा गहरे गड्ढे करवाकर जेसीबी की सहायता से मिट्टी की खुदाई करवाकर रात के अंधेरे में खेल किया जा रहा है। आरोप लगाया कि मामले का विरोध करने पर बदसलूकी करने के साथ ही मारपीट तक करने पर आमादा हो जाते है। मामले की शिकायत किए जाने के बाद भी सम्बंधितो द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते सीएम व एसपी से मामले की शिकायत की गई है। जिस पर जल्द ही कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है, कहा कि यदि कार्यवाही नहीं की जाती तो ग्रामीणों के साथ डीएम से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई जाएगी।