युपी फतेहपुर, । निगम के अनुबंध के बावजूद लगातार तीन माह से अधिक समय से गैर हाजिर चलने वाले 17 संविदा परिचालकों की सेवाएं समाप्त कर उनकी प्रतिभूति राशि को जब्त कर लिया गया। वहीं चेकिंट टीम द्वारा एक बस में सात बेटिकट यात्री मिलने पर जांच पड़ताल कर एक संविदा चालक की सेवाएं समाप्त की गई है। सभी परिचालकों की 88 हजार की प्रतिभूति राशि को भी जब्त कर लिया गया है। बीते दिनों एआरएम विपिन कुमार अग्रवाल सहित वरिष्ठ लिपिक जेपी शुक्ला की टीम ने विभिन्न मार्गों पर बसों की जांच पड़ताल की। जिसके दौरान थरियांव क्षेत्र के बहरामपुर के समीप एक बस को निरीक्षण संकेत देकर रोका गया। जिसके बाद बसों में मौजूद यात्रियों की गणना के दौरान 30 यात्रियों के साथ एक बच्चा पाया गया। जबकि संविदा परिचालक रामकरन निवासी खेमकरनपुर बसई मजरे सातों धरमपुर द्वारा 23 फुल व एक हाफ टिकट ही बनाया गया था, वहीं सात यात्री बिना टिकट पाए गए। एआरएम ने बताया कि दो यात्री सातों से थरियांव की यात्रा करते समय व पांच यात्री सांतो से फतेहपुर की यात्रा करने वालों का टिकट नहीं बनाया गया था। जिनसे पूछताछ के दौरान चार यात्रियों द्वारा किराया भी अदा कद दिया गया था। जबकि चालक व परिचालक द्वारा बस के दाहिनी साइड लगे अगले पहिए के लेदर चिपकने पर लोड न लिए जाने की बात कहते हुए पैसा रिफंड किए जाने की संभावनाएं जताई गई थी। गई। जिस पर दूसरे चालक धर्मपाल सिंह से बस का संचालन फतेहपुर तक करीब 60 किमी की स्पीड में करवाकर देखा गया जिसमें पाया गया कि बस में किसी प्रकार की खराबी नहीं है। निगम का नुकसान करने पर संविदा चालक पर 3047 रुपये की पेनाल्टी लगाए जाने के साथ ही उसकी संविदा अनुबंध को समाप्त कर दस हजार रुपये की प्रतिभूति राशि को जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। नदारद रहने पर इनकी भी सेवाएं समाप्त एआरएम ने बताया कि लगातार तीन माह बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर संविदा परिचालक संदीप सिंह, निलेश कुमार, अभिषेक उत्तम, संजय सिंह, रामप्रकाश शर्मा, अमरेंद्र प्रताप यादव की संविदा समाप्त की गई है। जबकि अरिवंद कुमार, मो.चांद, राकेश सिंह, रोहित कुमार, ओंकारनाथ, राघवेंद्र सिंह, आलोक मिश्रा, दिलशाद अहदम, राजबहादुर सिंह, रजनीश सिंह, रामगोपाल की संविदा समाप्त करने के साथ ही 78 हजार रुपये की प्रतिभूति राशि को भी जब्त कर लिया गया है।