फतेहपुर। मेडिकल कालेज में छह और सीनियर रेजिडेंट पहुंच गए है अभी 19 एसआर आने शेष हैं। कहा जा रहा है कि 25 सीनियर रेजिडेंट डाक्टर पहुंचने से जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है। जेआर के भरोसे जिला अस्पताल की ओपीडी चल रही हैं। मेडिकल कालेज में अभी एसआर जेआर के आने का सिलसिला शुरू है। डीजीएमई की कांउसलिंग के बाद अब तक छह एसआर डाक्टर पहुंच चुके हैं। अभी 19 एसआर आने शेष हैं। इसके साथ ही अब तक कालेज में 26 जेआर मौजूद हैं जो जिला अस्पताल में नियमित ओपीडी कर रहे हैं अभी 24 जेआर आने और शेष हैं। पहले चरण की प्रक्रिया 26 दिसबंर तक चलनी है। इसके बाद 27 दिसंबर को कालेज प्रशासन को रिपोर्ट देनी है।