युपी फतेहपुर, । ऑपेरशन कन्विक्शन के तहत संगीन अपराधों की केस में प्रभावी पैरवी कर सजा कराने वाले दो एडीजीसी और 11 पुलिस कर्मियों को एसपी उदयशंकर सिंह ने सम्मानित किया है। पीआरओ ने बताया कि केस में प्रभावी पैरवी कर जल्द सजा कराने में मॉनीटरिंग सेल तैनात अधिकारी व कर्मचारी थानों के पैरोकार लोक अभियोजक व विवेचक तथा सर्वाधिक तामीला व माल निस्तारण कराने में अहम योगदान दिया है। बताया कि एजीजीसी रघुराज सिंह ने एक माह में सबसे अधिक चार मुकदमों और एडीजीसी देवेश श्रीवास्तव ने पाक्सो केस के अभियुक्त को सबसे अधिक आजीवन सजा कराया है। वह कोतवाली सदर में तैनात पैरोकार संत कुमार ने सबसे अधिक छह मुकदमों में पैरवी की है। वहीं खागा कोतवाली के पैरोकार धीरेन्द्र कुमार व हुसेनगंज थाने के मुख्य आरक्षी नारायण प्रकाश गुप्ता ने सबसे अधिक तामीला कराया है। सबसे अधिक गवाही कराने में किशोर न्याय बोर्ड के एपीओ कामेश्वर प्रसाद, कोर्ट मोहर्रिर राजेन्द्र कुमार व गाजीपुर के पैरोकार रमाशंकर यादव को सम्मानित किया गया है। वहीं माल निष्तारण में बिंदकी कोतवाली के एसएसआई सत्यदेव गौतम व मुख्य आरक्षी संदीप द्विवेदी और गैर जमानतीय वारंट में सबसे अधिक गिरफ्तारी करने वाले एसआई उपदेश सिंह को सम्मानित किया गया है।