जमीन में निर्माण कर अवैध कब्जा करने की सीएम से शिकायत -आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग फतेहपुर। जमीन में प्रधान की सह पर अराजक्तत्वों द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की ऑनलाइन शिकायत पीड़ित वृद्ध ने सीएम से की हैं। मलवा थाना क्षेत्र के बरौरा निवासी अख़लाख ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बुजुर्ग जमीन गांव में स्थित हैं। वह काम के चलते शहर में रहता हैं। आरोप लगाया कि गांव की जमीन पर प्रधान कि सह पर सिराज, आतिफ़, नफीस और उनके रिश्तेदार मकान का निर्माण कर कब्ज़ा कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी जमीन में कब्ज़ा को लेकर विवाद हुआ था पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर से आरोपी जमीन में निर्माण कर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे थे। मामले कि शिकायत डायल 100 पर की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया हैं। किन्तु आरोपी अपनी बेजा हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। पीड़ित वृद्ध ने प्रशासन से मामले की जाँच करवाते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।