डम्पर की टक्कर से कार सवार ठेकेदार की मौत . फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव के पास अंधे मोड़ पर डंपर की टक्कर से कार सवार ठेकेदार की मौत हो गई। हादसे से परिजनों का हाल बेहाल हो गया। मृतक विहिप के प्रांतीय संयाेजक वीरेंद्र पांडेय के रिश्ते में भतीजे थे।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहनीपुर निवासी सचिन पांडेय उर्फ सुनील पांडेय ठेकेदारी करते थे। परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के रियाज कालोनी में रहते थे। वह व्यवसाय के काम से लखनऊ गए थे। लखनऊ से मंगलवार रात घर लौट रहे थे। बेरागढ़ीवा गांव के सामने से अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। कार खंती में पलट गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार में फंसे सचिन को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे पत्नी बीना और दो बेटे सक्षम और आदर्श को छोड़ गए हैं।