कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल . फतेहपुर। सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। दो लोग दूसरे हादसों में घायल हुए। कौशांबी जिला सैनी थाना क्षेत्र के जोरावरपुर रामभवन पाल (50) बाइक से सब्जी लेने आया था। कौशांबी और जिले की सीमा पर खागा कोतवाली अंतर्गत कैच मोड़ पर पहुंचा था। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के दामाद गोविंद उर्फ पिंटू पाल ने बताया कि घर से खागा कोतवाली की सीमा नजदीक है। इसी वजह से यहां सब्जी लेने आए थे। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गांव निवासी जय सिंह गांव में डॉक्टर के पास से दवा लेकर घर जा रहा था। बाइक सवार की टक्कर से घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के ही अलादादपुर गुफरान बाइक से एआरटीओ कार्यालय जा रहा था। एआरटीओ कार्यालय के पास कार की टक्कर से घायल हो गया।