अगला टायर फटने से पलटे डंपर में लगी आग . जहानाबाद। टायर फटने से गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद डंपर धू धू कर जलने लगा। पुलिस कर्मियों की मशक्कत से फंसे चालक को बाहर निकाला। दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। झांसी से डंपर चालक शिवकरण गिट्टी लेकर फैजाबाद जा रहा था। थाना क्षेत्र के कस्बा सीमा स्थित महाविद्यालय के सामने डंपर का अगला टायर फट गया। डंपर अनियंत्रित होने से खंती में जा गिरा। कुछ ही पलों में डंपर में आग लग गई। हादसे की राहगीरों ने 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पीआरवी कर्मियों ने दमकल को सूचना देकर डंपर के केबिन में फंसे चालक को निकाला। करीब आधे घंटे बाद बिंदकी फायर स्टेशन से दमकल पहुंची। आग पर काबू पाया गया। इस दौरान डंपर का केबिन पूरी तरह से जल चुका था। चालक ने बताया कि केबिन में 26 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। थानाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे ने बताया कि खंती में गिरने के बाद डंपर की वायरिंग स्पार्किंग से आग लगी है। चालक को मामूली चोट आई है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद उसकी डाक्टर ने छुट्टी कर दी गई है।