युपी फतेहपुर बकेवर। थाना क्षेत्र के गोपालपुर माइनर में खड़ा हजारों की कीमत का शीशम का हरा पेड़ कट गया। इसकी भनक न तो सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को हुई और न पुलिस को। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने कटा पेड़ देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन विभाग ने निचली गंगा नहर का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं मौके पर कटे पेड़ के कुछ बोटे वहीं पड़े रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ की कीमत करीब 50 हजार से ज्यादा थी। आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से पेड़ कटा है। निचली गंगा नहर के एसडीओ राजेंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच के लिए कर्मचारी को भेजा है। पेड़ काटने वाले के बारे में जानकारी मिली है। जिलेदार के माध्यम से मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।