युपी राज्य के फतेहपुर जिले के फतेहपुर धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर चौकी के अन्तर्गत बम्हरौली गांव के समीप महिला की ट्रक के नीचे आने से हुई मृत्यु हंसराज सिंह निवासी बाले का पुरवा पैन्सा कौशाम्बी के रहने वाले अपनी पत्नी गुड़िया देवी उम्र लगभग 35 वर्ष को लेकर राजापुर चित्रकूट बजरंग बली के दर्शन के लिए जा रहे थे वो बम्हरौली गांव के समीप सुबह लगभग 8:30 बजे जैसे ही पहुंचे सामने से आ रहे ट्रक जिसका नम्बर UP 33 AT 7331 ने ट्रैक्टर को ओवर टेक किया ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण उसके हवा के झोके से महिला पीछे की तरफ पलट गई और ट्रक के नीचे आ गई ट्रक उसके ऊपर से चढ़ कर निकल गया महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रक वाले ने भागने की कोशिश की लोगों ने उसको दौड़ाकर पकड़ा लेकिन ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला फिर लोगों ने किशनपुर चौकी और धाता थाना में सूचना दी जिससे मौके पर चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष मय फोर्स के तुरन्त पहुंचे लोगों ने ट्रकों की रफ्तार के लिए नाराजगी जताई कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने धाता थाना में जनसंवाद किया था उसमे लोगों ने ट्रकों की रफ्तार को लेकर शिकायत भी किए थे थोड़ी देर में महिला का मायका अजरौली पल्लांवा नजदीक होने से लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराया और बाड़ी थाना ले आए परिवार वालों का रो रोकर बुराहाल हाल है थानाध्यक्ष बृंदावन राय ने बताया की महिला का पंचनामा भरवाकर बाड़ी को पोस्टमार्डम के लिए भेजवा दिया गया है