युपी फतेहपुर रक्षपालपुर फतेहपुर विकास खंड विजयीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेखपुर से लगे चार सरकारी हैंडपंप महीनो से बिगड़े पड़े हैं ग्राम पंचायत हरदासपुर सराफन के नव निर्माण नगर पंचायत खखरेरू में चले जाने से शेखपुर गांव जिसकी आबादी लगभग आठ सौ है फिर भी इस गांव की ओर किसी भी ज़िम्मेदार अधिकारी का ध्यान नही जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयीपुर विकास खंड के ग्राम शेखपुर में कल्लू के घर के सामने महीनो से बिगड़ा पड़ा सरकारी हैंडपंप जो अब विभाग की ओर से ध्यान न देने के कारण कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है केशव के घर के पास लगे हैंडपंप की तो दुर्दशा देखने लायक है छोटयी के पास लगा सरकारी हैंडपंप भी महीनों से बिगड़ा पड़ा है वही कुछ दूरी पर बासदेव के घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप जो एक मात्र सहारा था लगभग एक माह से बिगड़ा पड़ा है ग्रामीण रामकुंवारे ने बताया कि कई माह से सरकारी हैंडपंप बिगड़े पड़े हैं हम लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं आखिर विभाग के कर्मचारी इस ओर कब ध्यान देंगे ग्रामीण शिवदयाल ने बताया कि पानी की समस्या यहां बहुत है ज़िम्मेदार अधिकारी कब ध्यान देंगे ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप बिगड़ने के कारण हम लोगो को इधर उधर लोगों के यहा लगे प्राइवेट समर्सेबल में पानी के लिए भागना पड़ रहा है अगर बिजली न आए या सबमर्सिबल वाले लोग पानी न दे तो हम लोग पानी के लिए कहा जायेंगे इस संबंध में एडीओ पंचायत मोहम्मद हारून ने बताया कि ग्राम पंचायत का संगठन नही हुआ है इसके लिए पत्राचार के माध्यम से निदेशालय लखनऊ को अवगत कराया गया है कि यहां समिति गठित की जाए इस संबंध में अभी कोई दिशा निर्देश नही प्राप्त हुआ है सभी के संज्ञान में है जैसे ही आदेश प्राप्त होते हैं जल्द कार्य करवा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी बाबू लाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत का हरदासपुर सराफन नगर पंचायत खखरेरू में चला गया है समिति का गठन होगा तभी काम शुरू होगा