घर से लाखों के जेवरात चुरा ले गए चोर . फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सरहन के एक घर से चोरों ने शनिवार रात चोरी की। पीड़ित के अनुसार चोर जेवरात समेत तीन लाख रुपये का सामान चुरा ले गए हैं। शनिवार को अमौली के गांव सनहन निवासी चंद्रपाल जानवरों की सुरक्षा के लिए दूसरे के घर पर शनिवार को सोए थे। वहीं उनकी पत्नी, बेटे और बहू घर पर लेटे थे। रात में चोर घर में घुसे। घर से छह सोने की अंगूठी, दो सोने की 12 ग्राम की चेन, कान के जेवरात, 3 जोड़ी झुमकी, एक चांदी की पायल, एक कमर हॉफ पेटी, एक जोड़ी तोड़िया, 7 जोडी बिक्षिया समेत एक हजार रुपये नगद चुरा ले गए।