खड़े ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला . धाता। थाने से 100 कदम दूर रोड पर खड़े ट्रैक्टर को ओवरटेक करने पर बाइक सवार को सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पुत्री की फरवरी में शादी होनी है। धाता थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी चित्रसेन सिंह (40) बाइक से बहन के घर बबुरार गांव गए थे। वहां से शाम को घर आ रहे थे। थाने से कुछ दूर रोड पर खड़े ट्रैक्टर को बाइक सवार ने ओवरटेक किया। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कुचल दिया, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी काम से उनके पीछे-पीछे आ रहे बहनोई अरविंद सिंह हादसा देखकर अवाक रह गए। ग्रामीणों ने हादसा के बाद हंगामा किया और चालक को पकड़ने की मांग की। इसी दौरान खागा सीओ धाता की ओर जा रहे थे। सूचना पर सीओ अलर्ट हुए। खागा की ओर आ रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। हादसे से पत्नी कन्या और बच्चों का हाल बेहाल है। बहनोई अरविंद ने बताया कि मृतक मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी बड़ी बेटी स्नेहा की फरवरी में शादी है। शादी को लेकर घर आया था। वह शादी की तैयारी में जुटे थे। थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।