घरेलू हिंसा के मुक़दमे में सुलह न करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक . फतेहपुर। घरेलू हिंसा के मुकदमे में सुलह न करने पर पत्नी को पीटकर तीन तलाक दे दिया। महिला ने पति और देवर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है। पति का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के खेलदार मोहल्ला निवासी अब्दुल रहीम की पुत्री शाहीन का निकाह 26 जनवरी 2006 को हसवा कस्बा के चौधराना मोहल्ला निवासी शब्बीर अहमद के साथ हुआ था। शाहीन का आरोप है कि शादी के बाद ने ससुरालीजन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसने 2009 में ससुरालियों के खिलाफ दहेज में उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का नाल मुकदमा दाखिल किया। पति सऊदी अरब में गैराज संचालक है। वह एक माह पहले सउदी से लौटा है। वह अपने भाई कफील के साथ दो दिसंबर को दोपहर घर आए। घरेलू हिंसा का मुकदमा वापस लेने की धमकी देने लगे। मना करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर पति ने तीन बार तलाक बोल दिया। कहा कि वह कुछ दिन में विदेश चला जाएगा। उसका कुछ नहीं होगा। पति ने एक और शादी छिपाकर की है। उसकी 14 वर्षीय पुत्री है। विदेश जाने से रोकने और पासपोर्ट जब्त कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।