फतेहपुर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ यूनियन की अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। जहां अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि आठ घंटे काम व पेंशन सहित अन्य सरकारी लाभ दिया जाए, समूह बीमा कवरेज को पांच लाख तक बढ़ाया जाए, उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा का प्रावधान दिया जाए। यहां अध्यक्ष शिव सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजू सिंह, विजय कुमार, शिव शंकर अवस्थी, सत्यम शर्मा, जवाहरलाल, सहित अन्य डाक कर्मचारी मौजूद रहे।