*मोरम खदान शुरू होते ही खनन माफियाओं ने मचाई लूट.* हैवी बूम मशीनों से जमकर खदानों से हो रही है ओवरलोडिंग. मानकों को ताक पर रखकर एनजीटी के नियमों का किया जा रहा है उल्लंघन. ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टरों के जरिए घाट से हो रही है ओवरलोडिंग. ललौली थाना क्षेत्र के उरौली खंड संख्या सात का मामला. मोरम घाट से ओवरलोडिंग रोकने के जिला प्रशासन के सारे इंतजाम फेल. लाल सोने (मोरम) की लूट को लेकर हिस्सेदारी में चली थी गोलियां..