विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत ठिठौरा, दुगरेई, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत हसऊपुर, नरौली बुजुर्ग, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत गाजीपुर खुर्द, कुंधन, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत पमरौली, सोनवर्षा, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत आलमपुर गेरिया, डेंडासाई, ब्लॉक मलवा के ग्राम भाऊपुर, शिवराजपुर, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत-केवई, खुरमाबाद, ब्लॉक हसवा बहरामपुर, टीकर में किया गया। जिसमें कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूक किया गया। प्रचार वाहन (एलईडी वैन) के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकसित भारत से संबंधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों ने उत्साह के साथ देखा व सुना। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया