जुआ की फड़ पर पुलिस का छापा, पांच जुआड़ी गिरफ्तार फतेहपुर। जीत हार की बाजी लगा रहे पांच जुआड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने फड से 13 हजार और जमा तलाशी में 4850 रूपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की हैं। उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार ने अपनी टीम के साथ बुधवार की शाम जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में खाली पड़े प्लाट में सजी जुए की फड़ में छापामारी की। टीम ने जुआ खेल रहे संतोष कुमार निवासी उमरी कानपुर नगर, सुखनीधान सिंह निवासी डारीखुर्द बकेवर, राजेश कुमार धमना खुर्द चांदपुर,गुलाब सिंह अलियापुर, शैलेश कुमार निवासी किशोरपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 13 जी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। जुआड़ियों को मुचलके पर छोड़ा गया हैं।