फतेहपुर खागा एक अनियंत्रित ट्रेलर बुधवार देर शाम डायवर्जन तोड़ टीन शेड में जा घुसा। टीन शेड में सो रहे मजदूरों में चीख पुकार मच गई। हालांकि सड़क दुर्घटना में मजदूरों को मामूली चोटें आई। कानपुर से गल्ला लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा ट्रेलर पूर्वी बाईपास के बने डायवर्जन को तोड़ सो रहे मजदूरों के टीन शेड में जा घुसा। निर्माणाधीन अंडर पास के कार्यदाई संस्था के मजदूर झारखंड प्रांत के रहने वाले हैं। टीन शेड के अंदर रखा सामान व टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना संज्ञान में है लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।