सड़क निर्माण की गुणवत्ता में हो रही धांधली बिन्दकी विधायक नें उजागर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जागे जिम्मेदार बुद्धवार को AC PWD नें की जांच कई स्थानों के भरे सैंम्पल लखनऊ लैब में होगी जांच रारी बुजुर्ग, चौडगरा , बिन्दकी बाईपास की हुई थी शिकायत बिन्दकी विधायक नें जांच अधिकारी के सामने जेई एवं ठेकेदार को लगाई फटकार मना करनें के बावजूद बरती अनियमितता करा दिया निर्माण शिकायत के बाद उखाडी रोड, पैचिंग, पटरी बनाने की ग्रामीणों की मांग मलवां विकास खण्ड के चौडगरा का मामला।