खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खाते से साइबर अपराधियों उड़ाए 97 हजार . फतेहपुर। साइबर अपराधियों ने झांसा देकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खाते से 97 हजार की रकम पार कर दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की हैं। साइबर सेल मामले की जांच कर रही हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता ने एफ आई आर में बताया कि 7 सितम्बर को उनके फोन पर साइबर अपराधियों ने कॉल की। वह उनके झांसे में आ गई। इसी दौरान साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 87 हजार और भाई गौरव के खाते से 10 हजार की रकम पार कर दी। मामले की शिकायत पुलिस से की। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।